फतेहपुर, अगस्त 20 -- फतेहपुर, संवाददाता। विजयीपुर क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद नहीं मिल रही है। नरैनी समिति में 400 बोरी यूरिया आई तो किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई धक्का मुक्की के बीच सचिव ने कुछ देर खाद वितरित किया। विवाद की स्थिति देख सचिव ताला बंद कर घर चले गए यूरिया खाद के लिए जिले भर में किसान परेशान है। कुछ निजी दुकानों में लुट रहे हैं तो कुछ समितियां में धक्का खा रहे हैं। विजयीपुर कूरा गढ़ा एकडला अंजना भैरव किसी भी समिति में यूरिया खाद नहीं मिल रही है। बीते दिन विजयीपुर में आई थी लेकिन एक सप्ताह से खाद खत्म हो गई। निजी दुकानों में 267 रुपए की मिलने वाली यूरिया 330 रुपए में बिक्री की जा रही हैं। साथ में सल्फर जिंक लेना भी अनिवार्य है। सोमवार को नरैनी सहकारी समिति में 400 बोरी यूरिया आते ही किसानों की भीड़ इकट्ठा हो ...