फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- बिंदकी।मंडराव और भवानीपुर समिति में खाद वितरण की उहापोह मची है। डीएम और अब एसडीएम से शिकायत की गई है। प्रशासन की मौजूदगी में खाद वितरण कराने की मांग रखी है। जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। सहकारी समिति भवानीपुर अध्यक्ष अनिल कुमार ग्रामीणों के साथ एसडीएम के पास जा पहुंचे। जिनको ज्ञापन देते हुए बताया कि मंडराव के मजरा भवानीपुर में बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड से ग्रामीणों को खाद मुहैया होती आ रही है। बीते दिन शनिवार को खाद वितरण के दौरान कुछ लोगो द्वारा अभद्रता और अपशब्द का प्रयोग किया जाने लगा। खाद वितरण करने पर सचिव से मारपीट भी अमादा हो गए और कहने लगे कि यह समिति यहा नहीं होना चाहिए। ग्रामीणो ने कहा कि समिति में उपलब्ध खाद का वितरण प्रशासन की मौजूदगी में कराया जाए। जिससे किसानों को यूरिया खाद मिल ...