सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में धान की रोपाई चल रही है। ऐसे में किसानों को उर्वरक की सख्त जरूरत है लेकिन सहकारी समितियों से लोगों को निराशा ही मिल रही है। किसान खाद के लिए समितियों का चक्कर लगा रहे हैं पर उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। कुछ जगहों पर तो कोई बताने वाला भी नहीं है खाद है या नहीं है कब आएगी, कब मिलेगी। समिति पर पहुंचने पर अधिकतर पर ताला लटका मिल रहा है जहां खुला है वहां किसानों को अपेक्षा के अनुरूप खाद नहीं मिल पा रही है। कहीं यूरिया है डीएपी नहीं, कहीं डीएपी है तो यूरिया नहीं। हिन्दुस्तान टीम ने मंगलवार को समितियों की पड़ताल की। पेश है एक रिपोर्ट...। ........... केंद्र पर तालाबंदी से खाद के लिए भटक रहे किसान डुमरियागंज। वर्तमान समय में खेती किसानी का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऐसे समय में किसानों...