संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के सहकारी समितियों से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। डीएपी के लिए किसान भटक रहे हैं। कुछ समितियों पर यूरिया की उपलब्धता है। जिम्मेदार ताला बंदकर अक्सर गायब रहते हैं। इससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि प्राइवेट दुकानों पर खाद की उपलब्धता है। लेकिन किसान समितियों से ही खाद लेना पहली प्राथमिकता पर रखते हैं। इस समय कृषि विभाग लगातार अभियान चला रहा है, इसका असर है कि प्राइवेट दुकानों पर ओवररेटिंग नहीं हो रही है। ------- कछार क्षेत्र में डीएपी की किल्लत बरकरार मेंहदावल ब्लाक के कछार क्षेत्र में भी डीएपी की किल्लत बरकरार है। बढ़या व ढोढ़ साधन सहकारी समिति पर ताला लटक रहा है। इक्का-दुक्का किसान आते-जाते नजर आए। किसानों ने कहाकि धान की रोपाई करने के लिए डीएपी लेने आए थे। लेक...