महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा तहसील के कई समितियों का निरीक्षण किया। खाद की उपलब्धता और वितरण की जांच करते हुए लाइन में लगे किसानों से उनकी समस्या जानी। मानक के अनुसार खाद उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए हिदायत दी कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। सबसे पहले गोपलापुर दूबे सहकारी समिति पहुंचे डीएम ने स्टॉक रजिस्टर और खाद की उपलब्धता को देखा। उन्होंने वितरण प्रणाली की जानकारी ली। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि किसानों को टोकन के आधार पर खाद वितरित किया जा रहा है। साथ ही लेखपाल, पुलिस और अन्य ब्लॉक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर पारदर्शी खाद वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने समितियों पर पेयजल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने आनंदनगर और परसा ...