अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इफको ने गुरुवार को क्वार्सी स्थित फार्म में जनपद स्तरीय सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता अलीगढ़ मंडल प्रमोद वीर आर्य ने की। समितियों को लाभदायक स्थिति में लाने के विभिन्न आयाम पर चर्चा की गई। साथ ही पॉश मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने समितिवार यूरिया, डीएपी, एनपीके की उपलब्धता, मांग की समीक्षा की। उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता अलीगढ़ मंडल ने सभी समितियों को निर्देशित किया कि उर्वरक मिलने के तुरंत बाद पॉश मशीन में चेक करें। सहायक निबंधक द्वारा समीक्षा की गई की समितियां पर यूरिया, डीएपी, एनपीके की उपलब्धता शून्य न होने पाए। इसके लिए अग्रिम रूप में योजना बनाएं। जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक द्वारा समितिवार बैंक लोन एवं बिक्...