गंगापार, अक्टूबर 27 -- धान की नर्सरी डालने से ही प्रारंभ हुई समितियों पर खाद की कमी आज भी अनवरत बरकरार है। किसानों को समितियों पर पर्याप्त खाद अभी तक में कभी नहीं मिल पाई। परिणाम स्वरुप क्षेत्र के किसानों ने समितियों से खाद मिलने की आशा छोड़ अब बाजार से खाद खरीद कर अपनी फसलों में डाल रहे हैं। बता दें कि, क्षेत्र की साधन सहकारी समिति सुजनी, खूंटा, पिपरांव आदि पर यूरिया डीएपी की कमी यथावत बरकरार है। क्षेत्रीय किसान बबलू तिवारी, ओंकार नाथ, काशी प्रसाद, गिरिजा प्रसाद, विष्णु तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, अरुण कुमार आदि ने बताया कि, समिति का सौ चक्कर काटने पर एक बोरी खाद मिलती है जिससे ऊब कर अब हम लोगों ने बाजार का रास्ता थाम लिया है, महंगी और नकली ही सही कम से कम बाजार में खाद तो मिल जाती है। इस संबंध में जब साधन सहकारी समिति सुजनी के सचिव राम ...