उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्न्नाव। जिले में खाद की किल्लत खत्म नहीं हो रही है। हर तरफ खाद का संकट छाया हुआ है। किसान लाइन में खाद लेने की आस में खड़े रहते हैं और समितियों का ताला तक नहीं खुल रहा है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश है। शनिवार को भी खाद का संकट बरकरार रहा। समितियों पर खाद के लिए लोग लाइन में लगे रहे पर खाद देने वाले सचिव समिति पर ताला लगाकर नदारद रहे। औरास क्षेत्र में नौ साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। लगभग सभी समितियों पर खाद उपलब्ध हैं। एक बोरी यूरिया खाद की उम्मीद में शनिवार को भी सुबह से ही साधन सहकारी समिति औरास पर किसानों की भीड़ लाइन में लग गई थी। फिर भी समिति पर ताला लटक रहा था। सचिव नदारत थे। किसान सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहता है। शाम को भूखे प्यासे मायूस होकर बिना खाद के घर वापस लौट जाता है। दूसरे दिन फिर सुबह लाइन मे...