बलरामपुर, नवम्बर 21 -- उतरौला,संवाददाता। तहसील क्षेत्र के समितियों पर किसानों को यूरिया व डीएपी की किल्लत बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि लाइन लगाने के बाद भी यूरिया व डीएपी नहीं मिल पा रही है। यह हाल तब है जब डीएम ने गुरुवार को पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण कर त्वरित खाद समितियों पर भेजने की चेतावनी दे चुके हैं। किसान, जादू राम, राम छबीले, श्याम बाबू ने बताया कि समितियों पर खाद मिल नहीं पा रही है। जबकि निजी दुकानदार मनमानी करने पर लगे हुए हैं। एमओपी के साथ ही यूरिया देते हैं। एमओपी न लेने पर यूरिया नहीं दे रहे हैं। 400 रुपए में में यूरिया दी जा रही है। बक्सरिया, पिपरा राम, महुआ धनी, चिरकुटिया, गोवर्धनपुर, महुआ बाजार, बांक भवानी में इसी दर पर यूरिया की बिक्री हो रही है। साधन सहकारी समिति तिलखी नगर में डीएपी यूरिया की उपलब्धता न होने से किसान...