बलिया, नवम्बर 20 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के 15 सहकारी समितियों पर डाई की समस्या बनी हुई है। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र में 15 साधन सहकारी समितियां हैं। इसमें से एक सहकारी संघ क्रय विक्रय सीयर पर भी डाई नहीं है। क्षेत्र के चौकिया, इमिलिया, दोथ, टंगुनिया, पशुहारी, ससना बहादुरपुर, तिरनई खिजिरपुर, तुर्तीपार, भुवारी आदि साधन सहकारी समितियों पर भी डाई की किल्लत है। किसान डाई के लिए समितियों पर जा रहे हैं लेकिन बैरंग लौटना पड़ रहा है। मजबूरन बाजार से महंगे दाम पर खरीदकर बुआई कर रहे हैं। क्रय-विक्रय समिति के सचिव योगेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले पर डीएपी उपलब्ध है। वहां से आने के बाद सभी समितियों पर खाद उपलब्ध हो जायेगी। फिलहाल किसी भी समिति पर डाई नहीं है। दो-तीन दिन में इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है। उसके...