गंगापार, सितम्बर 17 -- वर्तमान समय में धान की फसल को यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। बावजूद इसके किसानों को बाजार की दुकानों से लेकर समितियों तक में यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है, जिसको लेकर क्षेत्रीय किसान परेशान हैं। किसानों को जब किसी से यह पता चलता है कि समिति पर यूरिया खाद की रैक आई है तब किसानों की अच्छी खासी भीड़ समितियों पर जमा हो जाती है, जहां उन्हें काफी मशक्कत के बाद बोरी दो बोरी खाद मिल पाती है तो, वहीं बहुत से किसानों को खाली हाथ ही घर वापस लौटना पड़ता है। बताते चले कि क्षेत्र की साधन सहकारी समिति सुजनी समोधा, इटवा, खूंटा आदि पर यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं है। जबकि इन समितियों पर प्रतिदिन सैकडो किसानों की भीड़ सुबह से ही जमा हो जाती है और शाम तक इंतजार के बाद जब खाद नहीं मिलती तो मजबूर किसान घर वापस लौट जाते ह...