रामपुर, अक्टूबर 25 -- समितियों पर खाद पाने के लिए किसान मशक्कत कर रहे हैं। उनको एक-एक बोरी खाद के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को खाद के लिए सदर तहसील के अलावा मिलक, बिलासपुर और शाहबाद क्षेत्र में समितियों पर किसानों की लाइन लगी रही। दिवाली के मौके पर साधन सहकारी समितियां बंद रही थीं। इस वजह से समितियों पर किसानों को खाद नहीं मिल पाया था। शुक्रवार को जब जिले भर में समितियां खुलीं तो खाद पाने के लिए यहां पर किसानों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। मिलक क्षेत्र के नवदिया में किसान समिति पर धक्का मुक्की करते नजर आए। यहां खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा किया। अजीतपुर, ककरौआ, पनवड़िया, पटवाई, कूप और मथुरापुर कलां समिति पर दूर-दराज से किसान खाद लेने पहुंचे थे। यहां किसान खाद के लिए परेशान दिखे। किसानों का आरोप था कि रबी की ...