शामली, मई 29 -- जनपद में सहकारी एवं गन्ना समितियों में यूरिया खाद न मिलने के आरोप में भाकियू ने एआर कॉपरेटिव कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गन्ना समितियों पर खाद नहीं मिल रही है। जबकि गन्ने की बुआई का सीजन है। ऐसे में खाद न मिलने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर एआर कॉपरेटिव ने पर्याप्त मात्रा में खाद होने की बात कही है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सांता प्रधान के नेतृत्व में खाद की समस्या को लेकर एआर कॉपरेटिव कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद शामली में किसानों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है।जिसमें इस समय उर्वरक की समस्या बनी हुई है। बाजारों मे नकली और ओवरेट उर...