बदायूं, नवम्बर 6 -- कुंवरगांव, संवाददाता। नगर सहित आसपास की साधन सहकारी समितियों पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। सहकारी समिति बंद होने से किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। इस कारण उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे वे निजी विक्रेताओं से 1700 से लेकर 1800 रुपये प्रति बोरी डीएपी खाद खरीदने को मजबूर हैं। बुवाई की सीजन में डीएपी खाद की मांग काफी बढ़ गई है, लेकिन सहकारी समितियों में इसकी कमी है। खाद की उम्मीद में समितियों पर पहुंचने वाले किसानों को निराशा हाथ लग रही है, और अगर किसी समिति पर बंट भी रही है तो वहां पर नेताओं व पुलिस के हस्तक्षेप से उनके चेहतों को सचिवों से दबाव डाल कर उन्हे दिला दी जाती है। और गरीब-किसान सुबह से शाम तक लाइन में भूखा प्यासा खड़ा रहने के बाबजूद शाम को खाली हाथ वापस चला जाता है। कुछ समितियों पर ताले लटके ह...