महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्राइवेट दुकानों के बजाय साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद के लिए किसानों की उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर कृषि विभाग ने समितियों पर खाद का आवंटन बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। पहले सहकारिता को 25 से 30 फीसदी खाद व निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों को 70 से 75 फीसदी खाद आवंटित हो रही थी। कृषि विभाग निजी क्षेत्र की दुकानों पर खाद आवंटन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। दो टूक में फरमान जारी किया गया है कि जिले में कहीं भी खाद की ओवररेटिंग की शिकायत मिली तो जांच कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले में इस समय धान की फसल में दूसरी बार यूरिया छिड़काव के लिए किसान खाद के इंतजाम में भटक रहे हैं। जिले में 92 समितियों पर खाद आते ही किसानों की भीड़ उमड़ जा रही है। टोकन सिस्टम जारी कर सहक...