प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रोपाई के समय किसानों को समितियों से डीएपी को लेकर किल्लत झेलनी पड़ी। धान की फसल तैयार होने लगी और अब यूरिया की जरूरत पड़ी तो फिर समितियां यूरिया से खाली पड़ी हैं। खाली समितियां देख बाजारों में दुकानदारों किसानों को मनमानी तरीके से ठग रहे हैं। महंगी यूरिया के साथ जिंक व अन्य सामान जबरन दे रहे हैं। लालगंज तहसील इलाके के लालगंज, सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ़ व लक्ष्मणपुर सहित चारों ब्लॉकों में कुल 41 साधन सहकारी समितियां हैं। लेकिन किसानों की जरूरत के समय समितियों से खाद की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। रोपाई के समय किसान समितियों से डीएपी को लेकर चक्कर काट रहे थे। अब धान की फसल तैयार होने लगी और यूरिया की जरूरत आई तो फिर किसानों को यूरिया के लिए समितियों का चक्कर काटना पड़ रहा है। ख...