आजमगढ़, फरवरी 4 -- आजमगढ़,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2024-25 के उपलक्ष्य में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक हुई। इस दौरान सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करने एवं भू-राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि 2025 संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं। जो देश के कोने-कोने तक सहकारी समितियों के स्थायी वैश्विक प्रभाव को प्रदर्शित करेगी एवं विश्व के विविध चुनौतियों पर जन नियंत्रण करने के आवश्यक समाधान के रूप में सहकारी माडल अतुलनीय एवं अद्वितीय है। जिलाधिकारी द्वारा सहकारिता, मत्स्य, डेयरी विभाग को समिति विहीन न्याय पंचायतों, ग्राम पचायतों में नई सह...