गंगापार, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के अन्नदाताओं ने गुरुवार को तहसील कोरांव पहुंचकर एसडीएम संदीप तिवारी को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह को सौंपा। जिसमें किसानों की मांगे थी कि वर्ष 2025-26 मे सहकारी संघ लेड़ियारी व बी पैक्स साजी, बड़ोखर और महुली को यूपीएसएस द्वारा धान क्रय केंद्र बनाया गया है लेकिन आज तक इन केंद्रों पर खरीद सामग्री के साथ ई-पॉश मशीनें नहीं भेजी गई है। साथ ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रयागराज द्वारा मीलरो के माध्यम से धान क्रय कराने वालो को प्राथमिकता दी जाती है, जिस पर अंकुश लगाया जाए। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि पीसीएफ के केंद्रों पर मीलरो का पूरी तरह से कब्जा रहता है किसानों के धान की बिल्कुल तौल नहीं होती है। किसानों ने कहा कि यदि दिए जा रहे ज्ञापन का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण तहसील प्रशा...