अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- लंबे समय से समस्याओं का निदान नहीं होने पर दुग्ध समिति के सचिवों में रोष व्याप्त है। सोमवार को आक्रोशित दुग्ध समिति अध्यक्ष व सचिवों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। 15 दिन के भीतर निदान नहीं होने पर मुख्यालय में आंदोलन और दुग्ध आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी। सोमवार को चौखुटिया सहित द्वाराहाट, दूनागिरी, ताडीखेत, सल्ट, भतरौंजखान आदि क्षेत्रों से दुग्ध उत्पादक अध्यक्ष व सचिव विकास समिति के पदाधिकारियों ने दुग्ध अवशीतन केंद्र जेठुआ (भगोती) में प्रदर्शन किया। समिति ने सीएम, दुग्ध मंत्री, निदेशक डेरी डीएम को ज्ञापन भेज दूध मूल्य 50 रुपये प्रति लीटर करने, उत्पादकों को हेड लोड तक लाने का एक रुपये अतिरिक्त देने, समय पर भूसा व साईलेज व पशु आहार उपलब्ध कराने, प्रोत्साहन राशि, अस्पताल के बिलों का भुगतान, आकस्मिक निधन पर 50 हजार की ध...