सिद्धार्थ, अप्रैल 25 -- सिद्धार्थनगर। सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने साधन समितियों के सचिवों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया। एक लाख से ऊपर के बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली का निर्देश दिया। डीएम ने साधन सहकारी समितियों पर सभी उर्वरकों के स्टाक के बारे में जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिया कि सभी रजिस्टर उपलब्ध होने चाहिए। बार्डर एरिया के साधन सहकारी समिति के उर्वरकों के वितरण का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। अवगत कराया गया कि 75 लाख के सापेक्ष 59 लाख का ऋण वितरण हुआ है। डीएम ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने व वसूली करने का निर्देश दिया। एआर कोआपरेटिव, एडीओ, शाखा प्रबंधक व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...