सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के तहत संचालित कृषि उत्पादन केंद्र पुर्नजीवन योजना (नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स) अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए एफपीओ/सहकारी समितियों को 10 टन क्षमता की ऑनर एक्स्ट्रूडर यूनिट लगाने का सुनहरा अवसर मिला है। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि चयनित एफपीओ/सहकारी समितियों को 33 प्रतिशत अधिकतम नौ लाख तक का अनुदान अनुमन्य होगा। योजना का लाभ ऐसे एफपीओ/सहकारी समितियां ले सकती हैं, जिन्हें कम से कम तीन वर्ष का संचालन अनुभव हो और न्यूनतम 200 सदस्य हों। इसके साथ ही पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक टर्नओवर तीन लाख रुपये से कम नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...