शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। 25 फरवरी से आयोजित होने वाले मुमुक्षु महोत्सव को लेकर स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.आरके आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुमुक्षु महोत्सव के संबंध में बनाई गई सभी समितियों के प्रभारी एवं सदस्य शिक्षक सम्मिलित हुए। कॉलेज उप प्राचार्य प्रो.अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुमुक्षु महोत्सव को पूरी तन्मयता एवं सफलता के साथ आयोजित करना कॉलेज परिवार के प्रत्येक सदस्य का दायित्व है। उन्होंने महोत्सव के संबंध में गठित की गई सभी समितियों के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से समितियों के संबंध में सुझाव भी मांगे। गठित की गई समितियों में प्रमुख रूप से शोभा यात्रा समिति, प्रिंट मीडिया समिति, पंडाल समिति, कवि सम्मेलन समि...