बहराइच, अगस्त 7 -- तेजवापुर। फखरपुर ब्लाक के ग्राम सभा नन्दवल में यूरिया के लिए किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर सुबह सात बजे से जर्जर बिल्डिंग में लाइन में लगे हैं। आपूर्ति के दावे फेल साबित हो रहे हैं। किसान श्याम बाबा, बृजेन्द्र वर्मा, श्रवण, राकेश, महेश समेत अन्य ने बताया कि इस समय खरीफ फसल के लिए यूरिया की काफी आवश्यकता है किंतु काफी दिन से यूरिया के लिए हम लोग परेशान हैं। पहली खेप 300 बोरी यूरिया समिति पर पहुंची है। एक हजार किसान लाइन में थे। किसानों ने बताया कि पता नहीं कि खाद मिलेगी भी नही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...