रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विकास भवन रुद्रपुर में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला ऊधमसिंह नगर के बैंक प्रशासक एवं सीडीओ दिवेश शाशनी ने पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। बैठक में ई-पैक्स कार्यों की धीमी गति पर सीडीओ ने कड़ा असंतोष जताया। जिले की 35 समितियों में से केवल गंगापुर, बाजपुर द्वितीय, बन्नाखेड़ा, फौजी कॉलोनी और फौजी मटकोटा, पांच समितियां ही पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत हैं। बेहतर कार्य के लिए सीडीओ ने इन समितियों की सराहना भी की। उत्तरी सितारगंज, दक्षिणी सितारगंज, दक्षिणी काशीपुर, जसपुर फीकापार और जसपुर एफएसएस का कार्य अंतिम चरण में बताया गया, जिन्हें शीघ्र ई-पैक्स से जोड़ने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कम्प्यूटरीकरण में देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए शेष समितियों के सचिवों सहित सभी सहायक विकास अधि...