मैनपुरी, जून 24 -- भाकियू ने किसानों की मांगों को लेकर डीएम को 27 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बताया कि सहकारी समितियों से किसानों को खाद नहीं मिल रही है। समितियां बंद हैं। डीएपी खाद का रेट 1240 है। जो प्राइवेट दुकानों पर 1800 व 1900 दर पर बेची जा रही है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में नकली बीजों को बेचकर किसानों को ठगा जा रहा है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नहरों व माइनरों की सिंचाई विभाग द्वारा सफाई नहीं कराई जा रही है। जल्द ही नहरों की सफाई कराई जाए। स्मार्ट मीटरों की गलत रीडिंग व निजीकरण के विरोध में किसानों में आक्रोश है। देश में निर्मित बिजली मीटर ही लगाए जाएं। भू-माफिया व प्रॉपर्टी डीलर की मिलीभगत से चकबंदी में मनमानी की जा रही है। जिसकी जांच की जाए। गोशालाओं में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिम्मेदारों पर क...