प्रयागराज, अप्रैल 12 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 'विधायी समाधिकार समिति की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में हुई। समिति के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का निस्तारण न होने पर प्रशासनिक अफसरों से कहा कि विधानसभा और विधानसभा की समितियां लघु सदन के रूप में काम करती हैं। जिनका उद्देश्य संविधान में प्रदत्त नियमों का धरातल पर अनुपालन सुनिश्चित कराना हैं। समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो विधायिका के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने, विधायी कार्यों की समीक्षा करने और सरकार की नीतियों पर निगरानी रखने में सहायता करती हैं। बैठक की अध्यक्षता एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने की। उनके साथ सदस्य के रूप में रमा निरंजन, ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे। सदस्यों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भ...