लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चितानंद मिश्रा ने विधानसभाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत लाखों आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया है। संघ के महामंत्री के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न राजकीय विभागों में आउटसोर्स व्यवस्था के तहत कई सेवा प्रदाता फर्मों की ओर से तमाम पदों पर कई साल से करीब नौ लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी तैनात हैं। यह कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, विद्युत समेत अन्य अहम विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों को बेहद कम वेतन मिल रहा है। किसी भी प्रकार का वेतन बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिलता है। सच्चिता नंद मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2018 में आउटसोर्स सेवा नियमावली की घोषणा के बाद म...