रामपुर, नवम्बर 2 -- जिले की सभी सहकारी समितियों, खाद भंडार, इफको केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र, एग्री जंक्शन पर किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्य तथा भारत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के विवरण युक्त पोस्टर लगाए जाएंगे। इससे किसानों को यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरकों के मूल्य, सब्सिडी आदि की जानकारी प्राप्त होगी, साथ ही उर्वरक की ओवररेटिंग पर अंकुश लगता नजर आएगा। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा का कहना है कि रबी सीजन में किसानों की आवश्यकता के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है और प्रत्येक समिति, इफको केंद्र, एग्री जंक्शन और निजी दुकानों पर उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्सर किसानों से यह शिकायतें प्राप्त होती हैं कि उनसे उर्वरक की ओवररेटिंग की जा रही है या उन्हें उर्वरक के सा...