बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- समितियां कर रहीं मनमानी, रफ्तार नहीं पकड़ रही धान खरीद व्यवस्था की खामियां बन रही वजह, उपज बेचने को भटक रहे किसान नौ दिन में 113 किसानों से महज 1070 टन हो सकी है धान की खरीद व्यापारियों के यहां औने-पौने दाम में उपज बेचने को लाचार अन्नदाता फोटो धान : कतरीसराय में कटनी के बाद धान की मशीन से दौनी करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। चयनित समितियों को कैश क्रेडिट मिल गया। जिले में करीब 40 फीसद धान की कटनी भी हो चुकी है। 23 हजार से अधिक किसानों ने सरकारी दर पर धान बेचने के लिए निबंधन करा चुके हैं। बावजूद, धान खरीद पटरी पर नहीं लौटी है। समितियों की मनमानी और व्यवस्था की खामियां ऐसी कि अन्नदाताओं को उपज बेचने के लिए पैक्सों की खाक छाननी पड़ रही है। खरीद की प्रक्रिया शुरू हुए नौ दिन बीत गये हैं। विडंबना यह कि अबतक 11...