लखनऊ, मार्च 10 -- लखनऊ, संवाददाता। समिट बिल्डिंग के ब्लैक ब्रू बार में प्रबंधक ने बाउंसर के साथ मिलकर केजीएमयू के डॉ. ऋषभ व उनके साथी की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उनकी कीमती घड़ी व चश्मा गिर गया। लोगों के बीच बचाव पर किसी तरह उनकी जान बची। रविवार को पीड़ित डॉक्टर ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखंड अल्मोड़ा निवासी डॉ. ऋषभ तिवारी केजीएमयू में चिकित्सक हैं। डॉ. ऋषभ के मुताबिक शनिवार रात में दोस्त राहुल सैनी के साथ विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग के 15वीं मंजिल पर स्थित ब्लैक ब्रू बार गए थे। रात करीब 10 बजे बार में तैनात बाउंसर उनसे अभद्रता करने लगा। विरोध पर बाउंसर व बार के मैनेजर सुजीत ने उनकी व दोस्त राहुल की पिटाई कर दी। छीना झपटी में उनकी घड़ी व चश्मा गिर गया। लोगों के बीच बचाव पर उनकी जान बची। इस बीच आरोपित उन्हें जा...