लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के पास बने पालना घर का डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान पालना घर में छह बच्चे की संख्या देख व बच्चों के खेलकुद सहित अन्य समाग्री का अवलोकन किया। उन्होंने संचालिका से कार्य में हो रही परेशानी, सुविधा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। 06 फरवरी को पालना घर का सीएम नीतीश कुमार ने शुभारंभ किया था। पांच लाख की लागत से मुलभूत सुविधाओं से लैस पालना घर अधिकारियों की देखरेख में व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। पालना घर में नौनिहालों के लिए खेल-खिलौना समेत मुलभूत सुविधाएं मौजूद है। रोजाना पांच से छह बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है। जबकि दस बच्चों के लिए व्यवस्था रखी गई है। यहां खेल-खेल में पढ़ाई करने की सुविधा है। खास बात यह कि फर्श को गद्दीदार बनाया गया है। ब...