लखीसराय, जनवरी 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नया बाजा जमुई मोड से जिला परिवहन कार्यालय तक अतिक्रमण कर सजाए दुकादारों पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ नप कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा द्वारा अभियान चलाया गया। सभी दुकानदारों को दुकान को हटाने का निर्देष दिया साथ ही कुछ जगहों पर जेसीबी के माध्यम से तोड कर हटाया गया। नप ईओ अमित कुमार, सिटी मैनेजर, नप सफाई इस्पेक्टर जितेन्द्र राउत, बिरेन्द्र कुमार, विजय कुमार, सूरज कुमार सहित कर्मियों तथा दर्जन भर मजदूर के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर जब नया बाजार जमुई मोड़ के आगे पहुंचे तो मुख्य सड़क एवं सड़क किनारे बने फुटपाथ को अतिक्रमण किए स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी दुकानदार अपनी दुकान को हटाकर खाली कर दिया और दुकानदारी बंद कर भीड़ का हिसा बन गए। नप ईओ के साथ अतिक्रमण हटाने में लग...