बगहा, नवम्बर 10 -- बेतिया। समाहरणालय में विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। यह नियंत्रण कक्ष मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। मतदान के दिन निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या आपात स्थिति की जानकारी लेने या देने के लिए सभी विधान सभाओं के लिए दूरभाष संख्या जारी कर दी गयी है। वाल्मीकिनगर विधान सभा के लिए 06254-246617,रामनगर विधान सभा के लिए 06254-246618,नरकटियागंज विधान सभा के लिए 06254-246619, बगहा विधान सभा के लिए 06254-246620,लौरिया विधान सभा के लिए 06254-246621,नौतन विधान सभा के लिए 06254-246630,चनपटिया विधान सभा के लिए 06254-246631,बेतिया विधान सभा के लिए 06254-246632 तथा सिकटा विधान सभा के लिए06254-246634 नंबर जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आम मतदाताओं एवं निर्वाचन कर्मियों से अपी...