कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला बाल संरक्षण कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में आंगनवाड़ी, पोषण और बाल संरक्षण से संबंधित योजनाओं की स्थिति का जायजा लेना और इनकी प्रभावशीलता बढ़ाना रहा। बैठक में विशेष रूप से जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और सक्षम केन्द्रों को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी केन्द्रों की शीघ्र पहचान कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कराए जाएं, ताकि बच्चों को सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिल सके। वन स्टॉप सेंटर की स्थिति की समीक्षा करते हुए केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली गई तथा संचालन में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। महिला पर्यवेक्...