पाकुड़, दिसम्बर 4 -- समाहरणालय पाकुड़ स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में अनुकंपा के आधार पर प्राप्त प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा के बाद समिति ने समाहरणालय संवर्ग के कुल 5 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की है। जिसमें शामिल हैं- 01 निम्नवर्गीय लिपिक, 04 अनुसेवक। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि दिवंगत कर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी मानवीय संवेदना का दायित्व है। पात्र आश्रितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने संबंधित शाखा को निर्देश दिया कि अनुमोदित मामलों पर शीघ्र एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर नियुक्ति का लाभ मि...