जामताड़ा, नवम्बर 21 -- समाहरणालय संवर्ग कर्मियों ने किया 34 यूनिट रक्तदान जामताड़ा, प्रतिनिधि। ब्लड बैंक जामताड़ा की ओर से समाहरणालय परिसर में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, एसी पूनम कश्यप और डॉ निलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं शिविर में समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 34 यूनिट रक्त दान किया। इस दौरान परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है, इसलिए सभी लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कर्मियों से समाज स...