चाईबासा, जनवरी 31 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में 30 जनवरी शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक-आईटीडीए जयदीप तिग्गा, सामान्य शाखा प्रभारी उपसमाहर्ता कुमार हर्ष सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व समाहरणालय संवर्ग के सभी कर्मचारियों के द्वारा 02 मिनट का मौन रखकर देश की आजादी एवं सम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद वीर सपूतों को याद किया एवं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में शहीद दिवस के अवसर पर जिले के सभी कार्यालय, अनुमंडल कार्या...