जमुई, सितम्बर 20 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन के निर्देश पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दूलार राम ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर पीड़ितों की व्यथा सुनी और और विधि सम्मत ढंग से उसका निस्तारण किया। उन्होंने मौके पर कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि , अतिक्रमण , दाखिल-खारिज , रैयति भूमि का निबंधन , अनुग्रह भुगतान , खतियान , दखल-कब्ज़ा , जमीन की नापी , प्रधानमंत्री आवास योजना , विकलांग पेंशन , विवादित भूमि पर जबरन कार्य , चयन प्रक्रिया , जमाबंदी , सेवांत लाभ , स्वास्थ्य सेवाएं , सामाजिक सुरक्षा लाभ , अनुज्ञप्ति रद्द , नियुक्ति , राशि-गबन , रास्ता अवरुद्ध , मारपीट , बासगीत पर्चा ,...