धनबाद, दिसम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर प्रदूषण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए समाहरणालय परिसर में एयर प्रवाह डिवाइस लगाया गया है। एयर प्रवाह, वायु प्रदूषण मापने वाला एक आधुनिक उपकरण है, जिसे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पहल के तहत विकसित किया गया है। इस एप को सी-डेक कोलकाता द्वारा बनाया गया है। पारंपरिक तरीकों में रिपोर्ट आने में 4-6 दिन लगते हैं, लेकिन यह डिवाइस रीयल टाइम जानकारी देता है। यह डिवाइस पीएम 2.5, पीएम 10, एसओ टू, एनओ टू, सीओ, सीओ टू और तापमान के साथ नमी भी बताएगा। इसमें प्रदूषण का डाटा एप के ज़रिए मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने डेटा के आधार पर भविष्य के प्रदूषण के स्तर क...