पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर समाहरणालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों, जीवन दर्शन एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। प्रतियोगिता में प्रतिभागी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों एवं प्रेरणादायी विचारों को चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन, राष्ट्रसेवा एवं युवा शक्ति का संदेश स्पष्ट रूप से झलकता रहा। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रतिभागियों की कला-प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने तथा अपनी प्रतिभा क...