मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। मुजफ्फरपर समेत सूबे के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और समाहरणलय में आमजन के लिए दीदी की रसोई खुलेगी। इससे जिले के दूरदराज क्षेत्र से प्रशासनिक कार्य से आने वालों को सुविधा होगा। इसके अलावा आमजनों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय (महिलाओं के लिए अगल) और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था होगी। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर ने संकल्प जारी किया है। संकल्प पत्र में बताया है कि दीदी की रसोई में आमजनों के लिए अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था होगी। इसके लिए भुगतान करना होगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालयों में विभिन्न कार्यालय हैं। जिला स्तर पर कानून व्यवस्था, विकास कार्य, आपदा प्रबंधन, समाज कल्याण से जुड़ी योजनाएं, ग्रामीण विकास, पंचाय...