गढ़वा, जून 15 -- गढ़वा। समाहरणालय भवन में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से बिजली केबल रूम में आग लग गई। उस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना पर तत्काल मौके पर दमकल भी पहुंच गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उसमें किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है। मौके पर अग्निशमन केंद्र प्रभारी मंटू सिंह ने बताया कि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान हो सकता था। लोगों की तत्परता से आग की लपटें फैल नहीं सकीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...