जहानाबाद, जुलाई 27 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला सृजन सप्ताह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया। इस आयोजन में सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों की सेविकाओं एवम विद्यालयों के छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका, एवम विद्यालयों की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बाल विवाह के विरुद्ध रोकथाम, दहेज प्रथा के विरुद्ध रोकथाम, भ्रूण हत्या के विरुद्ध रोकथाम, स्वच्छता एवम पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल सरक्षण की रचनात्मकता और सुंदर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। फोटो- 27 जुलाई जेहाना- 23 कैप्शन- शहर स्थित समाहरणालय परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शामिल सेविका...