भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य के सभी 38 जिलों के समाहरणालय में आमजनों के लिए नागरिक अनुकूल बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। यहां प्रतीक्षालय, शौचालय (महिलाओं के लिए अतिरिक्त), स्वच्छ पेयजल और दीदी की रसोई की सुविधा मिलेगी। दीदी की रसोई में आमजनों को अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था निर्धारित शुल्क पर देय होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आयुक्त एवं डीएम को निर्देश की कॉपी उपलब्ध कराया है। विभाग ने कहा कि राज्य के लोक प्रशसनिक व्यवस्था के अंतर्गत सरकार द्वारा जिला स्तर पर स्थापित समाहरणालय के माध्यम से योजनाओं एवं सेवाओें को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाता है। समाहरणालय राज्य के कई महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित कार्यालयों का जिला स्तर पर एक केंद्रीयकृत संस्थान है। यहां कानून व्यवस्था, विकास कार्य, आपदा...