पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, कार्यशैली और दस्तावेजों के प्रबंधन की समीक्षा की। इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जनसेवा में सुधार सुनिश्चित करना था। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण अभियान से स्पष्ट है कि प्रशासन कार्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और प्रभावी बनाने के लिए कटिबद्ध है। इस तरह की नियमित समीक्षा से निश्चित रूप से कार्यसंस्कृति में सुधार आएगा और आमजन को बेहतर सेवा मिल सकेगी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्थापना शाखा, सामान्य शाखा, जिला नियंत्रण कक्ष, अभिलेखागार, जिला जनसंपर्क कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय, सहित कुल ...