भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बदमाश लूट के नए तरीके अपना रहे हैं। महिलाओं से चेन छिनतई के बाद वे बुजुर्गों को भी निशाना बना रहे हैं। गोलाघाट के रहने वाले समाहरणालय के सेवानिवृत्त सहायक प्रशासी पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार के साथ मानिक सरकार चौक पर दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। घटना को लेकर उन्होंने जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने अपनी बाइक से मेरी स्कूटी में धक्का मारकर गिरा दिया और पैसे वाला झोला छीनकर भाग निकले। उस झोले में 42 हजार नगद के अलावा बैंक का पासबुक और चेक भी था। बैंक से पैसे निकालकर घर जाते समय हुई घटना पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार को वे एसबीआई के मुख्य शाखा से 35 हजार रुपये निकालकर स्कूटी से गोलाघाट स्थित अपने घर जा रहे थे। उनके झोले में पहले से भी सात हजा...