पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से जारी नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर समाहरणालय के इर्द-गिर्द चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए समाहरणालय के भीतर एवं इसके इर्द-गिर्द बाहरी हिस्से में कुल जगहों पर दस जगहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पांच जगहों पर ड्रॉपगेट लगाए गए हैं। इनमें समाहरणालय कैंपस में लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं जिला दिव्यांगजन कोषांग सहित नगर निगम चौक के समीप, आरएन साह चौक के समीप एवं कला भवन के समीप ड्रापगेट शामिल होंगे। सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि नामांकन के दौरान इस एरिया में वाहनों का परिचालन चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...