भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, भागलपुर ने वेतन विसंगति को दूर करने समेत कई मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया। अपर समाहर्ता कार्यालय के पास एकत्रित कर्मियों ने सभी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में कार्य किया और लंच अवधि में जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष मिलन कुमार व रूपेश कुमार, सचिव प्रभात कुमार समेत दीपक कुमार झा, जितेंद्र सिंह, शिवशंकर कुमार, संजीव कुमार सिंह आदि ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांग है कि एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के लिए वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति के लिए...