भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देश पर अब समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में दूरदराज से आने वाले व्यक्तियों तथा कार्यालय के कर्मियों के लिए भोजन और पेयजल के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह जिम्मा जीविका को दिया जा रहा है। समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक हुई। बैठक में जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन ने इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन शाखा के पुराने कार्यालय भवन को उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) को एक सप्ताह के अंदर यह परिसर जीविका को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी को भी दो कमरा, एक स्टोर रूम, आउटलेट एवं साथ में खुला स्पेस वाला एक स्थान जीविका को उपलब्ध...