खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता समावेशी समाज का निर्माण हमारा उद्देश्य है। जिससे हर व्यक्ति को सम्मान और बराबरी का हक मिल सके। यह बातें जनसुराज पार्टी द्वारा बदलाव यात्रा के अंतिम दिन नगर परिषद क्षेत्र के संसारपुर, कोठिया, रांकों आदि क्षेत्र में लोगों की समस्या से रू ब रू होने के बाद जिप सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह ने कही। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए क हा कि विभिन्न क्षेत्र में बदलाव यात्रा के दौरान जनसंपर्क अभियान के माध्यम से पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर के घोषणा से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। वहीं आमजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह यात्रा चुनाव प्रचार भर नहीं, बल्कि एक वैकल्पिक, जन आधारित विकास मॉडल ...